CHHATTISGARH

विश्वविद्यालय के कुल सचिव का हुआ निलंबन… खुद का सीआर लिखकर कर लिया कुलपति का फर्जी हस्ताक्षर

खबर को शेयर करें

उच्च शिक्षा विभाग ने महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर के कुलसचिव चुन्नीलाल टंडन को निलंबित कर दिया है। फिलहाल उनके स्थान पर नई नियुक्ति नहीं की गई है । टंडन पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 22-23 के लिए अपनी वार्षिक गोपनीय चरित्रावली (एसीआर) स्वयं लिखकर कुलपति के फर्जी हस्ताक्षर कर लिया। इसका खुलासा होने पर शासन ने आयुक्त उच्च शिक्षा से जांच प्रतिवेदन मांगा था । इस प्रतिवेदन में पुष्टि होने पर आज टंडन को निलंबित कर दिया गया।

कुलसचिव चुन्नीलाल टंडन शुरुआत से ही विवादित व्यक्ति रहे हैं बिलासपुर में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में सहायक कुल सचिव पद पर रहने के दौरान उन पर महिला से दुष्कर्म का आरोप लगा था इसके बाद पुलिस ने उन पर गैर जमाती धाराएं लगाई थी ।

Related Articles

Back to top button