CHHATTISGARH
नही हुई है चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति…वायरल राजपत्र है फर्जी
आज दोपहर से एक राजपत्र वायरल हो रहा है जिसमें यह बताया गया है कि दो नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति चुनाव आयोगद्वारा की गई लेकिन यह वायरल राजपत्र अब पीआईबी फैक्टचेक द्वारा फर्जी करार दी गई है । इस मामले में फर्जी राजपत्र बनाने वालों के नाम पर एफआईआर भी दर्ज हो सकती है ।