CHHATTISGARH
सर्चिंग पर निकले जवानों ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा: जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गश्त पर निकली पुलिस दल ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि नहाड़ी क्षेत्र में कुछ नक्सलियों की मौजूदगी देखी गई.
जिसके बाद पुलिस, आरक्षी बल और बस्तर फाइटर के जवान सर्चिंग पर निकले. पुलिस के जवानों को देखकर दो संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे. पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों कड़ाई से पूछताछ की गई. दोनों की पहचान हेमला हुंगा उम्र 46 निवासी नहाड़ी थाना अरनपुर वर्ष के रूप में हुई. जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान हेमला लक्का उम्र 50 ग्राम नहाड़ी थाना अरनपुर के रूप में हुई. इनके खिलाफ अरनपुर थाना में नामजद अपराध दर्ज है. पुलिस ने इन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.