CHHATTISGARHसरगुजा संभाग

CG Accident : बाइक और कार में भिंड़त में दो युवकों की मौके पर ही मौत

खबर को शेयर करें

सूरजपुर। सूरजपुर में एक तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में तुरंत आग लग गयी. इस घटना में बाइक सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी है। घटना सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक NH43 पर बाइक पर सवार दो युवक जा रहे थे। उसी दौरान सामने से एक कार आ रही थी, दोनों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी। इधर घटना की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गयीहै. पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गयी है।

Related Articles

Back to top button