CHHATTISGARHशासन के आदेशशिक्षकों की खबरसरकारी हलचल
अब जेडी को सीधे पत्राचार पर भी लगी रोक…..बड़ा सवाल – इस से समस्या कम होगी या होगा इजाफा !
अब विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्राचार्य और प्रधान पाठक जेडी यानी संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बिलासपुर को सीधे पत्राचार नहीं कर सकेंगे , पत्राचार करने के लिए उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी का सहारा लेना होगा और इसके संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जेडी द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है । हालांकि इसके साथ ही यह सवाल भी खड़ा होता है कि इससे विभाग के कर्मचारी को लाभ होगा की नुकसान क्योंकि अधिकांश अवसर पर यह सुनने को आता है कि निचले स्तर से पत्र या जानकारी सही समय पर उच्च कार्यालय में पहुंच ही नहीं पाता वह भी तब जब मांगी गई जानकारी के लिए सीधा जेडी कार्यालय से पत्र जारी हुआ होता है तो सामान्य मामलों में तो पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ही दब कर रह जाएगा इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता ।