CHHATTISGARHशासन के आदेशशिक्षकों की खबरसरकारी हलचल
छात्रों से बोरा जमवाने वाले प्रधान पाठक की हुई छुट्टी….कई और मामलों में मिली जमकर गड़बड़ी
स्कूल शिक्षा विभाग में जो भी हो वह काम है क्योंकि यहां ऐसे ऐसे मामले निकलकर सामने आ रहे हैं जो सभी को शर्मिंदा करने के लिए काफी है । ऐसा ही एक मामला बिलासपुर जिले के तिफरा मिडिल स्कूल से निकल कर सामने आया है जिसमें बिलासपुर जिले की एक स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम जब स्कूल पहुंची तो स्कूल के बच्चे बोरा जमा रहे थे और 15 शिक्षकों वाले स्कूल में बमुश्किल दो शिक्षक थे । इस मामले की जांच जब डीईओ की टीम के द्वारा की गई तो कई और गंभीर मामले निकल कर सामने आए । इसके बाद जेडी ने स्कूल के प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया है । देखे आदेश