तो क्या एक होने जा रहा है स्कूल शिक्षा का ट्राइबल और एजुकेशन विभाग ! विभाग का पत्र जारी होने के शुरू हुई चर्चा
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी १ पत्र के बाद इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है की क्या स्कूल शिक्षा विभाग में अब स्कूल शिक्षा विभाग में ट्राइबल और एजुकेशन के नाम पर अलग-अलग डिपार्टमेंट नहीं होंगे और दोनों को आपस में मर्ज किया जाएगा । दरअसल 5 मार्च को संचालनालय स्तर पर गठित स्थाई प्रशासनिक समिति की बैठक होनी है जिसमें जिन बिंदुओं पर चर्चा होनी है उसमें से एक महत्वपूर्ण बिंदु ई संवर्ग और टी संवर्ग के कर्मचारियों की वरिष्ठता एकीकरण पर चर्चा है । स्वाभाविक बात है की दोनों संवर्ग के कर्मचारियों की वरिष्ठता एकजाई तभी की जा सकती है जब दोनों विभाग को कर्मचारियों के लिहाज से आपस में मर्ज कर दिया जाए ।
इस संबंध में हमने अधिक जानकारी के लिए जब व्हाट्सएप पर शिक्षकों के मामलों के जानकर शिक्षक नेता विवेक दुबे से बात की तो उनका भी कहना था की
” लंबे समय से ट्राइबल और एजुकेशन विभाग को एक करने की मांग की जा रही है क्योंकि अलग-अलग विभाग होने के कारण सबसे अधिक समस्या शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आती है । क्योंकि अलग-अलग विभाग का कर्मचारी होने की बात कहकर ट्राइबल के शिक्षकों का ट्रांसफर एजुकेशन के स्कूलों में नहीं हो पाता है और एजुकेशन के शिक्षकों का ट्रांसफर ट्राइबल के स्कूलों में । हजारों की संख्या में ऐसे शिक्षक हैं जो अपने परिवार से सिर्फ इसी वजह से दूर है । शिक्षकों की वरिष्ठता सूची एकीकृत जारी होने का मतलब दोनों विभागों का एकीकरण ही है । इस बिंदु पर चर्चा होनी है यदि इस बिंदु पर सहमति बन जाती है और विभाग की मोहर लग जाती है तो निश्चित तौर पर ट्राइबल और एजुकेशन एक हो जाएंगे और हम आपके माध्यम से ऐसा करने की मांग भी करते हैं इससे हमारे शिक्षक साथियों को जबरदस्त लाभ होगा “