CHHATTISGARH

रोड सेफ्टी अभियान के अंतर्गत हेल्मेट का हुआ वितरण…इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन ने तिफरा एवं परसदा स्कूल के छात्रों को बांटा हेलमेट

खबर को शेयर करें

रोड सेफ्टी अभियान के अंतर्गत संकुल तिफरा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला परसदा एवं तिफरा में आज विद्यार्थियों को हेलमेट वितरण किया गया l
हेलमेट वितरित करते हुए प्रमुख रूप से जिला शिक्षा कार्यालय से प्रतिनिधि के रुप में एवं समाजसेवी सुनील यादव द्वारा बच्चों को यातायात के नियम बताएं तथा थोड़ी सी सावधानी रखकर सड़क दुर्घटना से कैसे बचा जा सकता है इसे बहुत ही सरल तरीके से छात्रों को समझाया बच्चे जब घर से पालक के साथ दो पहिया वाहन पर बैठकर विद्यालय आते हैं तो बच्चों की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है जिसके लिए बच्चे भी हेलमेट पहनकर दुर्घटना से होने वाले खतरे को कम कर सकते हैं इसके अंतर्गत संकुल तिफरा शासकीय प्राथमिक शाला परसदा के बच्चों को बहुत ही आकर्षक हेलमेट का वितरण किया गया सभी बच्चे अपने पालक के साथ उपस्थित रहकर हेलमेट प्राप्त किए, फाउंडेशन के इस आयोजन के लिए संकुल की प्राचार्य आर. के. दुबे ने इस अभियान के लिए प्रशंसा की, यू.आर. सी. वासुदेव पांण्डेय ने भी सड़क सुरक्षा मे हेलमेट के महत्व को बताते हुए बताया कि किस प्रकार से हेलमेट उनके जीवन की रक्षा करता है और बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी हेलमेट कितना आवश्यक है और एक हेलमेट किस प्रकार से जीवन की रक्षा कर सकता है इस विषय पर प्रकाश डाला, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से( सीएससी तिफरा ) सुनील कुमार पाण्डेय मनोज सिंह ठाकुर( सीएससी बिजौर) एवं शासकीय प्राथमिक शाला परसदा की प्रधान पाठिका रश्मि पांडे एवं तिफरा स्कूल के प्रधान पाठक प्रभारी रंजीत बनर्जी शिक्षक उषा कोरी सुनंदा जांगड़े, विश्वास शर्मा, जोगिंदर सिंह हरवंश, निखिल कौशिक उपस्थिति रहे,मंच संचालन व्याख्याता जय कौशिक ने किया और बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने , हेल्मेट पहनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में परसदा वार्ड 9 के गणमान्य नागरिकों की भी भागीदारी रही l

Related Articles

Back to top button