CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर
शिक्षकों और कर्मचारियों का DPI जाना अब नही होगा आसान… पहले लेनी होगी इनसे परमिशन तभी छोड़ सकेंगे मुख्यालय
शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए अब डीपीआई जाना आसान नहीं होगा क्योंकि इसके लिए उन्हें सबसे पहले जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेनी होगी और उसके बाद ही वह डीपीआई जा सकेंगे । डीपीआई और उच्च अधिकारियों से मुलाकात के लिए भी मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे के बीच का समय तय किया गया है जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमति मिलने की स्थिति में इसी दिन और समय पर शिक्षक या कर्मचारी गण मुलाकात कर सकेंगे । निर्देशों का पालन करवाने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारियों को दी गई है और ऐसा नहीं होने की स्थिति में उनकी भी जिम्मेदारी तय की जाएगी