CHHATTISGARHशिक्षकों की खबरसरकारी हलचल
शासकीय कर्मचारियों को लगाना होगा हेलमेट और बांधनी होगी सीट बेल्ट… उल्लंघन करने पर अब चालानी कार्रवाई के साथ-साथ होगी विभागीय कार्रवाई
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने कलेक्टर दुर्ग ने अभिनव पहल करते हुए एक आदेश जारी किया है जिसके तहत जिला प्रशासन एवं पुलिस के समस्त अधिकारी और कर्मचारी गणों को यह निर्देशित किया गया है कि वह दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहने वही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें । ऐसा न करने की स्थिति में अब यातायात नियमों के तहत चालानी कार्रवाई तो होगी ही साथ ही साथ ऐसे शासकीय कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी हालांकि विभागीय कार्रवाई के तहत किस प्रकार की सजा दी जाएगी और क्या ऐसा किया जा सकता है इसके संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं है किंतु कलेक्टर का आदेश कर्मचारियोंऔर आम जनों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है ।