CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 54939 शिक्षकों के पद रिक्त…. आखिर कैसे होगा शिक्षा का विकास !

खबर को शेयर करें

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 54939 शिक्षकों के पद रिक्त हैं जिसमें प्राचार्य से लेकर सहायक शिक्षक तक शामिल है ऐसे में आखिर स्कूल शिक्षा विभाग में गुणवत्ता की उम्मीद कैसे की जा सकती है । स्कूल शिक्षा विभाग में

प्राचार्य के कुल स्वीकृत 4783 , कार्यरत 1207 , रिक्त 3576

व्याख्याता के कुल स्वीकृत 40806 , कार्यरत 32628, रिक्त 8203

प्रधान पाठक ( माध्यमिक) के कुल स्वीकृत 12123 , कार्यरत 8236 , रिक्त 3886

शिक्षक के कुल स्वीकृत 54342 , कार्यरत 44179, रिक्त 10226

प्रधान पाठक ( प्राथमिक शाला ) कुल स्वीकृत 29521 , कार्यरत 26363, रिक्त 3158

सहायक शिक्षक के कुल स्वीकृत 76397 , कार्यरत 49459, रिक्त 25890

पद है ।

Related Articles

Back to top button