CHHATTISGARH
अब स्कूल में मोबाइल लेकर आना हुआ प्रतिबंधित……मोबाइल लेकर आए तो होगी जब्ती।क्या है पूरा मामला, देखें आदेश
जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए महासमुन्द जिले के समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों को निर्देशित किया जाता है, कि आप सभी स्कूल अपने विद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थियों के द्वारा मोबाईल फोन का संचालन करने पर रोक लागावे। अगर कोई विद्यार्थी विद्यालय परिसर में मोबाईल फोन ले कर आता है. तो उनसे फोन ले कर अपने कार्यालय में जमा करावे व विद्यालय कि छुट्टी होने पर उन्हे उनका मोबाईल वापस कर देवे।
देखें आदेश