विषय बाध्यता के बिना शिक्षक भर्ती को माना स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गलत…. नियमों में परिवर्तन के दिए संकेत…. शिक्षकों के रिक्त 30 हजार पदों पर भर्ती की भी कहीं बात
स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा है कि विषय बाध्यता हटाकर जनरल शिक्षक की भर्ती करना पूर्ण रूपेण गलत है स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को ही होना चाहिए और उन्होंने इसे पुराने सरकार की गलती बताते हुए व्यवस्था सुधारने की बात कही है । स्कूलों में शिक्षकों की कमी और व्यवस्था को उन्होंने पुराने सरकार का पाप कहा है और इसे ठीक करने के लिए 30000 रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती के स्पष्ट संकेत दिए है । मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला है कि कई जगह पर बच्चे काम है और उनकी तुलना में शिक्षक अधिक है वैसे ही कई जगह पर शिक्षक कम है और उनकी तुलना में बच्चे अधिक है ऐसी जगहों को ध्यान में रखकर उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने और संतुलित रखने का निर्देश दिया है साथ ही स्पष्ट रूप से कहा है कि अगले शैक्षणिक सत्र में कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं होना चाहिए ।