CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर

FLN शिक्षण के अंतर्गत जोन स्तरीय बहुभाषा शिक्षण का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला कार्यक्रम सम्पन्न

खबर को शेयर करें

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बिलासपुर एवम विकासखंड स्त्रोत केंद्र बिल्हा शहरी क्षेत्र के निर्देशानुसार आज दिनांक 01/02/2024 को सभी क्लब संकुलों में बहुभाषा शिक्षण का एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन रखा गया । विकास खंड बिल्हा के 05 संकुलों को क्लब संकुल के आधार पर प्राथमिक स्तर के 25 शिक्षको का बहुभाषा शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीप्ति गुप्ता ने क्लब संकुल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।

शा. उ. मा. विद्यालय सिंधी कॉलोनी – जरहाभाटा बिलासपुर में आयोजित MLE प्रशिक्षण सह कार्यशाला कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की छाया चित्र की पूजन एवं वंदन के साथ हुआ। शास. उच्चतर माध्यमिक शाला सिंधी कॉलोनी – जरहाभाटा बिलासपुर में आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी दीप्ति गुप्ता, प्राचार्या मोहनजीत कौर हाई स्कूल सिंधी कॉलोनी जरहाभाटा बिलासपुर , रीता तिवारी प्राचार्या हायर सेकेंडरी स्कूल कुदुदंड के द्वारा प्रशिक्षण के संदर्भ में मार्गदर्शक दिशा निर्देश और प्रशिक्षण की सारगर्भित के बारे में बताते हुए बच्चो तक पहुँचने पर सार्थकता होने की बात कही और क्लब संकुल स्तर पर बेहतर तरीके से प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश प्रदान किया | प्रशिक्षण सह कार्यशाला में शैक्षिक समन्वयक कुदुदंड विकास कुमार साहू , संकुल शैक्षिक समन्वयक तिफरा सुनील कुमार पांडेय, वरिष्ट शिक्षक रंजीत बनर्जी ,संकुल शैक्षिक समन्वयक बिजौर मनोज ठाकुर , संकुल समन्वयक सिरगिट्टी आशीष वर्मा, संकुल समन्वयक तारबाहर प्रभात मिश्रा , संकुल समन्वयक राजेन्द्र नगर प्रमोद कुमार कौशिक उपस्थिति में प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ । ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स संतोष कुमार निर्मलकर ,श्रीमति कंचन झा ने गतिविधि और प्रशिक्षण बिंदु के विभिन्न विधियों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से गतिविधि छत्तीसगढ़ी कहानी, अंताक्षरी, शब्द निर्माण, प्रश्नों का निर्माण आधारित गतिविधि में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त शिक्षक समूहों को लेखनी देकर सम्मानित किया गया। वीडियो के माध्यम से बच्चो को विद्यालय शिक्षण में होने वाले प्रारंभिक दिक्कतों को प्रशिक्षण की सारगर्भिता बिंदु के माध्यम से दूर करने के बारे में जानकारी दिया गया।

आज के प्रशिक्षण में बहुभाषा शिक्षण के अंतर्गत खेल गतिविधियों से आपसी परिचय, सीखने में भाषा की भूमिका, बहुभाषी शिक्षा क्या है, बहुभाषी शिक्षा के लाभ, स्कूलों में बहुभाषी शिक्षा लागू करने के तरीके,, संतुलित भाषा पद्धति, दूसरी भाषा क्या है, स्कूलों में अपनाए जाने वाले तरीके, सामुदायिक सहभागिता के बारे में शिक्षको से चर्चा किया गया” । क्लब संकुल में कुल 25 प्राथमिक स्तर के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे । कार्यक्रम पस्चात एकदिवसीय प्रशिक्षण समापन एवम आभार प्रदर्शन शैक्षिक समन्वयक एवम प्रशिक्षण प्रभारी विकास कुमार साहू सर ने आभार ब्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button