CHHATTISGARH

पंडित रामदुलारे दुबे स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस……बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति से जीता सबका दिल

खबर को शेयर करें

गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम सरकंडा स्थित पंडित रामदुलारे दुबे स्कूल में धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर शाला प्राचार्य श्रीमती निशा तिवारी ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों पार्षद राजेश दुसेजा , संजय जैन , भरत जुरियानी के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया और सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । ध्वजारोहण उपरांत स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमें देशभक्ति गीतों के साथ प्रभु राम की स्तुति शामिल रही । कार्यक्रम को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया और पूरे कार्यक्रम के दौरान वह ताली बजाते हुए झूमते रहे ।

अतिथि के रूप में शामिल हुए पार्षद राजेश दूसेजा ने अपने उद्बोधन में स्कूल के गरिमामयी इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित रामदुलारे दुबे स्कूल की शहर में अपनी अलग पहचान रही है और मैं चाहूंगा कि यह पहचान बनी रहे न केवल संस्कृत पहचान बल्कि यहां के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक उपलब्धियों से भी स्कूल को सदैव गौरवान्वित किया है और ऐसा आगे भी होता रहे मैं ऐसी कामना करता हूं ।

स्कूल की प्राचार्य श्रीमती निशा तिवारी ने अपने आभार उद्बोधन में कहा कि शाला परिवार और बच्चों से ही स्कूल की पहचान होती है । गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सब प्रतिज्ञा लेते हैं कि स्कूल के ऐतिहासिक पहचान को हम अपने कार्यों के जरिए बनाए रखेंगे और पूरे प्रदेश में हमारी अलग पहचान बने उस दिशा में कार्य करेंगे । कार्यक्रम में अतिथियों के अतिरिक्त शाला परिवार के सभी सदस्य और बच्चे उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button