शासकीय प्राथमिक शाला मन्नाडोल में विद्यार्थियों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच वार्षिकोत्सव का आयोजन संपन्न
शालाओं में विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास को ध्यान में रखकर समय-समय पर विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला मन्नाडोल में सांस्कृतिक क्षेत्र की गतिविधियों से सुसज्जित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रधान पाठक रथराम श्रीवास की अध्यक्षता में शाला परिसर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वासुदेव पाण्डेय (यू.आर.सी. बिल्हा) की गरिमामयी उपस्थित रही साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में अवर एम फाउंडेशन के फाउंडर निशा मंदानी मितवा फाउंडेशन से संतोषी साहू,हीरा साहू और अश्वनी कश्यप, शैक्षिक समन्वयक आशीष वर्मा,सुनील पाण्डेय,संदीप दुबे मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में विद्यालय में विभिन्न प्रकार के किताबों से सुसज्जित मुस्कान पुस्तकालय का उद्घाटन अतिथियों के द्वारा संपन्न हुआ।
लोक नृत्यों के थीम पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत “सुआ नृत्य” ने समा बाँध दिया जिससे उपस्थित आगंतुक भी खुद को रोक नहीं पाए और बच्चों के साथ झूमते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
इसके साथ ही बालक वर्ग से मिक्स गीतों से सराबोर समूह नृत्य ने पूरे कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
मुख्य अतिथि वासुदेव पाण्डेय ने अपने उदबोधन में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके पालकों और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ लगभग एक घंटे तक बातचीत की और अपने विभिन्न अनुभवों को साझा करते हुए जीवन में शिक्षा की महत्ता पर बात की इसके अलावा विद्यालय में उपस्थित मध्यान्ह भोजन के सदस्यों से भी भोजन की गुणवत्ता और बच्चों को लाईन से बैठाकर ही भोजन परोसने हेतु निर्देशित किया गया।
ज्ञात हो कि विद्यालय में शासन के द्वारा तीन अतिरिक्त कमरों की स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य प्रगतिशील है जिसका निरीक्षण कर शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही मध्यान्ह भोजन कक्ष की कमी को जल्द ही दूर करने की बात कही गई ।
मुख्य अतिथि ने शाला परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर शानदार आयोजन के लिए बधाई दी ।
कार्यक्रम में शाला परिवार से कंचना झा,मौसमी साहू,विजय लक्ष्मी वैष्णव, उषा साहू,सरिता भार्गव,गंगोत्री साहू,हर्षवर्धन सिंह सेंगर,भूपेंद्र कौशिक, सत्येंद्र श्रीवास,प्रदीप साहू शामिल रहे कार्यक्रम का सफल संचालन सत्यनारायण मिश्रा के द्वारा किया गया साथ ही अतिथियों का आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख रथ राम श्रीवास ने किया।।