CHHATTISGARH
हाईकोर्ट से बहाल हुए JD को अब विभाग ने यहां दी पोस्टिंग….जारी किया आदेश
प्रमोशन संशोधन मामले में निलंबित हुए और फिर हाई कोर्ट के जरिए बहाल हुए जेडी एस के प्रसाद ने तमाम विवादों के बाद जेडी ऑफिस बिलासपुर में कार्यभार ग्रहण किया था और इसके बाद दोहरे जेडी वाली स्थिति निर्मित हो रही थी जिस मामले का निराकरण करते हुए आज स्कूल शिक्षा विभाग ने एस के प्रसाद को डीपीआई में पोस्टिंग दी है इसी प्रकार दुर्ग जेडी जी एस मरकाम को भी डीपीआई में पोस्टिंग दी गई है