CHHATTISGARH
दिखने लगा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की छोटी सी अपील का बड़ा असर…..सफल हुआ अभियान तो आयेगा बड़ा परिवर्तन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगों से अपील की थी कि जब उनसे मिलने आए तो फूलों का गुलदस्ता न लाएं बल्कि केवल एक फूल लेकर आए और अब उनकी इस अपील का बड़ा असर दिखने लगा है । दरअसल मुख्यमंत्री को इंप्रेस करने के लिए उनसे मिलने वाला हर व्यक्ति बड़े से बड़ा गुलदस्ता लेकर पहुंच रहा था जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्वयं से आगे अपील की की उनसे सौजन्य भेट करने वाले आगंतुक केवल एक फूल लेकर आएं और अब ऐसा होता हुआ दिख भी रहा है । देखे फोटो