CHHATTISGARH
IAS के तबादलों के बाद अब IPS की बारी….कभी भी जारी हो सकती है सूची….बदलेंगे कई एस पी और आईजी
IAS अफसरों के जंबो सूची जारी होने के बाद पुलिस विभाग में तबादला होना तय माना जा रहा है । जानकारी के मुताबिक़ अब कभी भी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल सामने आ सकता हैं। गृह विभाग कभी भी पुलिस डिपॉर्टमेंट में बड़ी सर्जरी कर सकती हैं। सूत्रों की मानें तो सूची लगभग तैयार कर ली गई हैं, जिसे गृह विभाग से अप्रूव होना बाकी हैं।सीएम साय और गृहमंत्री विजय शर्मा की तरफ से हरी झंडी मिलते ही सूची जारी कर दी जाएगी। इन तबादलों में रेंज आईजी,जिलों के एएसपी और एसपी समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के असफर शामिल होंगे ।