CHHATTISGARH
कार्य में लापरवाही बरतना और शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करना CAC को पड़ा भारी… शिकायत के बाद हुए निलंबित
बिलासपुर जिले में ओंकार सिंह श्याम जो की पौसरी में संकुल शैक्षिक समन्वयक यानी सीएसी की भूमिका निभा रहे थे निलंबित हो गए हैं । उनका निलंबन शासकीय कार्य के समुचित निर्वहन नहीं किए जाने ,वित्तीय अनियमित बरतने और शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के आरोप में किया गया है ।
निलंबन उपरांत उनका मुख्यालय शासकीय हाई स्कूल बुंदेला विकासखंड बिल्हा तय किया गया है । देखे आदेश