CHHATTISGARH

बस ट्रकों के थमे पहिए।हीट एंड रन केस में डाइवरों के हड़ताल का हो रहा असर।स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर कर्मचारी भी हो रहे परेशान।

खबर को शेयर करें

हीट एंड रन कानून को लेकर वाहन चालकों का हड़ताल जारी है अधिकांश ट्रकों और बसों के पहिए पूरे देश में थमे हुए हैं। सामानों के आयात निर्यात पर ब्रेक लगाने के कारण सामानों की दिक्कत आगामी कुछ दिनों में हो सकती है।इस बीच पेट्रोल पंपों में गाड़ियों की लंबी कतार लग रही है अधिकांश पेट्रोल पंप ड्राई हो चुके हैं तो कुछ में नाम मात्र के फ्यूल बचे हैं।

हड़ताल का असर स्कूल शिक्षा विभाग पर भी पड़ रहा है।स्कूल बस बसों में ईंधन नही होने के कारण अधिकांश बसे नही चल रही है। वैन,टैक्सी ऑटो में जो बच्चे स्कूल जाते थे उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,ड्राइवर एसोसिएशन के लोग इनको वाहन चलाने से रोक भी रहे हैं। हालात यह है कि पालक स्वयं अपने बच्चों को स्कूल लाने ले जाने का इंतजाम कर रहे हैं।

हड़ताल के कारण सार्वजनिक वाहन व्यवस्था बंद है।सार्वजनिक वाहनों में सफर कर विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों को समय पर स्कूल पहुंचने की समस्या तो हो ही रही है पेट्रोल पंप ड्राई होने के कारण निजी वाहनों से विद्यालय जाने वाले शिक्षकों को भी परेशानी हो रही है।शीतकालीन अवकाश होने के कारण शिक्षक बाहर घूमने चले गए थे और जब वापस आए तो गाड़ी में पेट्रोल नाम मात्र की थी और पेट्रोल पंपों में पेट्रोल मिल नही रहा है ऐसे में शिक्षक अपने विद्यालय तक जाएं तो जाएं कैसे यह बड़ी समस्या है।

Related Articles

Back to top button