छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आते ही बदलने लगे अटल चौक के दिन।25 दिसंबर को पूर्व प्रधान मंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती के अवसर पर होंगे विविध आयोजन
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर 2023 “ सुशासन दिवस ” के अवसर पर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गए हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में आयोजन किया जाना है। निर्देशों के परिपालन में 25 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के उपस्थिति में अटल चौक में कार्यक्रम किए जायेंगे। कार्यक्रम अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र पर मल्यार्पण कर, दीप प्रज्जवलन पश्चात उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा “ सुशासन ” स्थापित करने संकल्प लिया जाएगा। सुशासन दिवस के साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक सप्ताह तक सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
नगरीय निकायों में होंगे कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी?
नगरीय निकायों में अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का आयोजन किया जाना है।
ग्रामीण क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजन हेतु सीईओ जनपद को सौंपे गए दायित्व
ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजन हेतु सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उनके संबंधित जनपद पंचायत के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत मुख्यालय में कार्यक्रम कराये जाने एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किये जाने तथा संकल्प कार्यक्रम कराये जाने दायित्व सौंपा गया है।
नगरीय निकायों में आयुक्त नगर निगम और सीएमओ को सौंपे गए दायित्व
छत्तीसगढ़ का किया था निर्माण
पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के शासन काल मे ही वर्ष 1 नवंबर 2000 को किया गया था. छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति को चीर स्थाई बनाने के लिए प्रदेश भर मे लगभग 15 सौ अटल चौक का निर्माण किया गया था। 2018 के विधान सभा चुनाव मे सत्ता परिवर्तन के बाद चौक उपेक्षित हो गईं थी।