CHHATTISGARH

21 से 25 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव…. कहा – विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए हूं सदैव उपलब्ध

खबर को शेयर करें

कोटा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी और प्रखर हिंदूवादी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव चुनाव नतीजे के बाद भी लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। आगामी 21 से 25 दिसंबर तक वे लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। चुनाव के परिणाम आने के बाद ही स्वागत समारोह के दौरान प्रताप सिंह जूदेव ने स्पष्ट किया था कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच हमेशा उपलब्ध रहेंगे। अपने वादे को पूरा करते हुए 21 दिसंबर शाम 5:00 बजे रोटरी क्लब बिलासपुर के कार्यक्रम में वे शामिल होंगे। इसके बाद 22 दिसंबर को प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सुबह 10:00 बजे कोटा रवाना होंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 23 दिसंबर सुबह 11:00 बजे रतनपुर में आयोजित यज्ञ में वे आहुति अर्पित करेंगे , उसके बाद प्रबल प्रताप सिंह जूदेव गौरेला मंडल अध्यक्ष के निवास पर पहुंचेंगे और वहां मरवाही के स्थानीय लोगों से भेंट मुलाकात होगी। इसी क्रम में 24 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे हुए कटघोरा में आयोजित हिंदू सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 25 दिसंबर को प्रबल प्रताप सिंह जूदेव पत्थलगांव में आयोजित हिंदू सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।
दिग्गज बीजेपी नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव ने प्रदेश में धर्मांतरण को चुनौती देते हुए जिस घर वापसी अभियान की शुरुआत की थी उस अभियान को अब प्रबल प्रताप सिंह जूदेव आगे बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में वे लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क तो कर ही रहे हैं , साथ ही हिंदूवादी संगठनों के आयोजनों में भी शामिल हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button