CHHATTISGARH
हाईकोर्ट ब्रेकिंग :- पदोन्नति संशोधन मामले में निलंबित हुए सभी जेडी होंगे बहाल….. हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
पदोन्नति संशोधन मामले में निलंबित सभी जेडी बहाल होंगे । संशोधन मामले में निलंबित हुए संयुक्त संचालकों ने मिलकर न्यायालय में याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने इस बात को प्रमुखता से रखा था कि सस्पेंशन के 90 दिनों के भीतर यदि सस्पेंशन में वृद्धि की जाती है तो उसे स्थिति में एक्सटेंशन आर्डर जारी किया जाना चाहिए जो कि नहीं हुआ था और इसी ग्राउंड पर न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए सभी जेडी को उनके पद पर बहाल करने का आदेश जारी किया है । इस आदेश के बाद याचिकाकर्ता रायपुर जेडी के कुमार , दुर्ग जेडी गिरधर कुमार मरकाम , सरगुजा जेडी हेमंत उपाध्याय और बिलासपुर जेडी एस के प्रसाद अपने पद पर बहाल होंगे ।