CHHATTISGARH
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने शिक्षक को बनाया अपना निज सहायक…. विधायकों की पसंद बनकर उभर रहे फिर एक बार शिक्षक
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने निज सहायक के रूप में शिक्षक को रखना पसंद किया है इसके लिए उन्होंने प्रधान पाठक जागेश्वर राम साहू का चयन किया है जिनका आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिया है पिछली सरकार में भी बहुत से विधायकों ने अपने निज सहायक के रूप में शिक्षकों को ही नियुक्त किया था । इसके पीछे की मूल वजह शिक्षकों का लिखा पढ़ी के कार्य में निपुण होना और लेनदेन से दूर रहना माना जाता है मूलत : शिक्षक इन मामलों में ईमानदार होते हैं । यही वजह होती है कि दिग्गज मंत्री और विधायक भी शिक्षकों का चयन निज सहायक के रूप में करते हैं जो पिछली सरकार में भी देखा गया था और इस बार भी इसकी शुरुआत हो चुकी है । देखे आदेश