CHHATTISGARH

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई केबिनेट की द्वितीय बैठक ।अनुपूरक बजट पर चर्चा कर्मचारियों के डीए पर फैसला…..

खबर को शेयर करें

रायपुर, 15 दिसम्बर 2023/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज महानदी मंत्रालय भवन में केबिनेट की द्वितीय बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं विजय शर्मा मौजूद थे। दिसम्बर माह के द्वितीय पखवाड़े में प्रस्तावित विधानसभा सत्र में प्रस्तुत होने वाले अनुपूरक बजट के लिए विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर गहन विचार-विमर्श कर अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया।

केआर्मचारियो के डीए पर कब लेंगे फैसला …?

पूर्ववर्ती सरकार में कर्मचारियों को डीए के लिए आंदोलन तक करना पड़ा था हालांकि चुनाव आते – आते तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्मचारियों को दिए की सौगात देते हुए केंद्र के बराबर कर दिया था इसी बीच केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को जुलाई 2023 से 4% दिए प्रदान कर दिया था तब तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के कर्मचारियों को भी केंद्र के समान डीए देने की मंशा जाहिर की थी किंतु प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने के कारण निर्वाचन आयोग से कर्मचारियों के डीए बढ़ाने के लिए अनुमति मांगी गई थी जिसे चुनाव संपन्न होने के पश्चात आयोग ने प्रदान भी कर दिया था किंतु अभी तक इस संबंध में आदेश जारी नही किए गए हैं नई सरकार के गठन के पश्चात कर्मचारियों को बड़ी उम्मीद थी कि सरकार कर्मचारियों के डीए के विषय में आदेश जारी करेगी किंतु वह अभी तक हुआ नही है ऐसे में अनुपूरक बजट तक कर्मचारियों को इंतजार करना पड़ सकता है अनुपूरक बजट में इसके लिए राशि का प्रावधान किया जाएगा संभवतः उसके बाद आदेश जारी किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button