CHHATTISGARH
खेलगढ़िया में भ्रष्टाचार का खेल खेलना जिला मिशन समन्वयक को पड़ा भारी …हुए निलंबित
गरियाबंद के समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर को खेलगड़िया में भ्रष्टाचार का खेल खेलना भारी पड़ गया है और लोक शिक्षण संचालनालय ने जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है उनके ऊपर नियम विरुद्ध सामानों की खरीदी करने और खेल गढ़िया तथा यूथ एवं इको क्लब योजना के सफल क्रियान्वन को बाधित करने और विभाग की छवि धूमिल करने का आरोप है । निलंबन के बाद उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी गरियाबंद रखा गया है ।