CHHATTISGARH
वायरल ऑडियो मामले में निपटे महापौर… कांग्रेस ने रामशरण यादव को पर गिराई निलंबन की गाज
चार करोड़ के लेन देन की बात वाले वायरल ऑडियो मामले में आखिरकार बिलासपुर महापौर रामशरण यादव पर निलंबन की गाज गिर गई । कल उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किया गया था और आज जवाब संतुष्टि जनक न होने की बात कहते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है । दरअसल पूर्व विधायक अरुण तिवारी द्वारा वायरल किए गए ऑडियो ने न केवल रामशरण यादव की जिंदगी में खलबली मचा दी बल्कि और चुनाव के मौके पर कांग्रेस पार्टी में भी हलचल मच गई है खास तौर पर जिन्हें टिकट नहीं मिला है उनके बीच यह चर्चा का विषय हो चुका है की कुछ टिकट परफॉर्मेंस के आधार पर नहीं बल्कि पैसे के आधार पर बांटे गए हैं इधर कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए रामशरण यादव को निलंबित कर दिया है