CHHATTISGARH

पीसीसी ने बिलासपुर महापौर यादव को थमाया नोटिस…. वायरल ऑडियो के बाद मचा है पार्टी में हंगामा

खबर को शेयर करें

रायपुर

प्रदेश कांग्रेस ने बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव को नोटिस दिया है। उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। नोटिस में कहा गया कि विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण को लेकर हो रही टेलीफोन चर्चा का आडियो क्लीप सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा है। जो प्रदेश कांग्रेस के संज्ञान में आया है।
आगे कहा गया है कि आडियो में जिस प्रकार की बातचीत हो रही है, वह पार्टी के अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आडियो प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक अरूण तिवारी के साथ चर्चा में बिलासपुर महापौर ने टिकट के लिए प्रदेश प्रभारी द्वारा 4 करोड़ रूपये के लेन-देन की बात कही थी। इसका आडियो वायरल हुआ है।

Related Articles

Back to top button