CHHATTISGARH
न्यायालय का आर्डर जारी होते ही डीपीआई ने भी जारी किया सभी जेडी के नाम पत्र… याचिकाकर्ताओं को इस तारीख तक जमा करना होगा अपना अभ्यावेदन
हाई कोर्ट के सिंगल बेंच ने आज प्रमोशन संशोधन मामले में दायर सभी याचिकाओं को यह कहते हुए निराकृत कर दिया है कि याचिकाकर्ता सहायक शिक्षकों के प्रमोशन में हुए संशोधन पर अंतिम निर्णय प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी करेगी इस कमेटी में प्रमुख सचिव के साथ डीपीआई और सभी पांचो JD रहेंगे । इधर आदेश के सामने आते ही डीपीआई ने भी सभी पांचो जेडी को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि उच्च न्यायालय के निर्णय से सभी याचिकाकर्ताओं को अवगत कर उन्हें 25 नवंबर तक अपना अभ्यावेदन संबंधित जेडी कार्यालय में सौंपने के लिए निर्देशित करें इसके बाद जेडी कार्यालय को 28 नवंबर तक अभ्यावेदन डीपीआई में सौपना होगा इसके बाद संबंधित आवेदन पर कमेटी अपना निर्णय लेगी ।