CHHATTISGARH

गंभीर आरोपों से घिरी महिला व्याख्याता पर गिरी गाज… जांच के बाद दोषी पाई गई महिला व्याख्याता को डीपीआई ने किया निलंबित

खबर को शेयर करें

अपने ही स्टाफ के खिलाफ झूठ और निराधार आरोप लगाना और लगातार उच्च कार्यालय के आदेशों की अवहेलना करना महिला व्याख्याता को भारी पड़ गया है । जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौली विकासखंड गौरेला में पदस्थ व्याख्याता कुमारी सबीना यास्मीन के द्वारा प्राचार्य के द्वारा संधारित्र सूचना पंजी पर हस्ताक्षर नहीं किया जाता था। यही नहीं , वह मीटिंग में उपस्थित भी नहीं रहती थी और स्कूल में आने जाने का भी उनका कोई समय निश्चित नहीं था बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित रहने की भी शिकायतें मिली थी और जब इन सब मामलों की जांच हुई तो जेडी कार्यालय बिलासपुर के चार सदस्य समिति ने पाया कि तमाम आरोप सही है और लगातार महिला व्याख्याता द्वारा स्वेक्छाचारिता का प्रदर्शन किया जा रहा है इसके बाद डीपीआई ने JD द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर महिला व्याख्याता सबीना यास्मीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय गौरेला पेंड्रा मरवाही निर्धारित कर दिया है । देखे आदेश

Related Articles

Back to top button