CHHATTISGARH
स्वामी आत्मानंद के बच्चों से मंच पर कराया अतिथियों का स्वागत… फिर बच्चे बैठकर सुनते रहे चुनावी भाषण ! … कलेक्टर को मिली शिकायत तो अब यह हुई कारवाई
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है , इसके बावजूद शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी कर्मचारी अपनी हदों को पार कर जा रहे हैं ऐसे ही एक मामले में कोरिया जिले में कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका सीधे के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में न केवल बच्चे मैदान में बैठकर भाषण सुनते रहे बल्कि जनप्रतिनिधियों का गुलदस्ता से स्वागत भी किया । मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने प्राचार्य देवकरण सिंह को कारण बताओं नोटिस जारी किया और संतुष्टि जनक जवाब न मिलने पर निलंबित कर दिया है देखें आदेश