भाजपा के संकल्प पत्र में सहायक शिक्षकों के लिए क्या है खास…… भाजपा ने वेतन विसंगति को लेकर कही ये बात
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज जारी घोषणा पत्र जिसे उन्होंने संकल्प पत्र का नाम दिया है इसमें सहायक शिक्षकों के लिए बड़ी बात लिखी गई है घोषणा पत्र में सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने की बात कही गई है और यह पहली बार है जब लिखित रूप में यह माना जा रहा है कि सहायक शिक्षकों के वेतन में विसंगति है ।
बताते चले की 2003 में भाजपा ने सत्ता में आने के लिए शिक्षाकर्मियों के संविलियन की बात कही थी जिसे पूरा करने के लिए शिक्षाकर्मी समय-समय पर आंदोलन किया करते थे और अंत में वही घोषणा पत्र शिक्षाकर्मियों के संविलियन के लिए नजीर साबित हुआ। इसी प्रकार 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणा पत्र में शिक्षा कर्मियों के संविलियन के लिए 8 वर्ष के समय सीमा को घटकर 2 वर्ष करने का वायदा किया था और सरकार बनने के बाद संविलियन से वंचित शिक्षा कर्मियों ने इस वायदे को याद दिलाते हुए 2 वर्ष में संविलियन करने का दबाव बनाया और घोषणा पत्र में किए वायदे को पूरा करने के लिए सरकार ने दो वर्ष में संविलियन की सौगात शिक्षाकर्मियों को दी।
इस बार भारतीय जनता पार्टी ने सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने का वादा अपने संकल्प पत्र में किया है सहायक शिक्षक इस वायदे पर कितना भरोसा करते हैं यह कहा नहीं जा सकता किंतु लिखित रूप में किया गया यह वायदा भविष्य में सहायक शिक्षकों के पक्ष में दबाव बनाने के लिए काफी होगा इस से इंकार नहीं किया जा सकता।