CG POLITICS : सीएम बघेल की चुनाव आयोग से मांग- “CRPF और ED की गाड़िया भी हो चेक”, रमन का पलटवार – “हार से पहले बहाना तैयार”
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चुनावी नतीजों को प्रभावित करने बड़े पैमानों में पैसों के बंदरबांट का आरोप लगाया है। इस आशंका को जताते हुए उन्होंने चुनाव आयोग से द्वारा प्रवर्तन निदेशालय और सीआरपीएफ की गाड़ियों को चेक करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि, चुनाव जितने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा राज्य में सभी की गाड़िया अभी चेक होती है लेकिन इनकी(प्रवर्तन निदेशालय और सीआरपीएफ) नहीं होती। राज्य में चुनाव से पहले स्पेशल प्लेन आ रहे है। प्लान में बड़े बड़े बक्से रखे होते है। इनकी भी जाँच होनी चाहिए। हो सकता है की इन बक्सों में पैसे भरे हो जिसे मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उपयोग में लाया जाये।
सुरक्षा बल पर ऐसा आरोप लगाना शर्मनाक- रमन सिंह
वही पूरे मामले पर सीएम बघेल के इस आरोप को राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह ने शर्मनाक बताया है। उन्होंने सुरक्षा बल को देश की धरोहर बताते हुए उनकी निष्ठा पर किसी को भी सवाल करने का हक़ नहीं होने की बात कही। आगे उन्होंने कहा की कांग्रेस पहले ही हमेशा से बहाना तैयार रखती है। चुनाव हारने के बाद EVM पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस ने अब एक नया बहाना खोज निकाला है।