राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले…दीपावली के ठीक पहले मिली केन्द्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ते की सौगात.. क्या छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी मिल सकता है ऐसा कोई लाभ !
राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, दीपावली से पहले राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ गया है। पहले सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत था, जो कि 4 प्रतिशत बढ़कर अब 46 प्रतिशत हो गया है। वित्त विभाग की वेबसाइट पर महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की जानकारी दी गई है।
1 जुलाई 2023 से होगा लागू
बता दें कि सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू होगा। जुलाई से सितंबर तक का एरियर जीपीएफ खातों में जमा करवाया जाएगा। इसके बाद का डीए वेतन की राशि में मर्ज कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे हटा लिया। राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके मद्देनजर राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है।
क्या छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी मिल सकती है DA की सौगात
इधर छत्तीसगढ़ के कर्मचारी भी अपने DA में बढ़ोतरी की राह देख रहे हैं लेकिन ऐसा होने की संभावनाएं कम ही दिख रही है क्योंकि इस दिशा में कोई पहल की गई है या नहीं इसके संबंध में कोई पुख्ता जानकारी सरकार की तरफ से बाहर निकाल कर नहीं आई है । राजस्थान सरकार ने निर्वाचन आयोग से महंगाई भत्ता देने से पहले अनुमति मांगी थी और निर्वाचन आयोग से इसकी अनुमति मिल गई स्वाभाविक बात है कि एक राज्य को जब अनुमति मिली है तो दूसरे राज्य को भी अनुमति मिल जाएगी लेकिन शासन की तरफ से ऐसी पहल हुई है या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है। हो सकता है कि अब राज्य सरकार की तरफ से इस दिशा में पहला किया जाए ।