शिक्षक नेता को जारी हो गया शो कॉज नोटिस…. फेसबुक पर पोस्ट कर आ गए आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में !
प्रदेश में आचार संहिता लागू है और इसे लेकर प्रशासन सख्त है इधर जाने अनजाने शिक्षक और कर्मचारी भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपी हो जा रहे हैं ऐसे ही एक मामले में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को भी कारण बताओं नोटिस जारी हो गया है । उदय प्रताप सिंह शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने फेसबुक पेज पर कोई पोस्ट डाला था जिसे लेकर उन्हें आचार संहिता उल्लंघन का दोषी माना गया है और इसके लिए उन्हें शो कॉज नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है । कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश में यह भी स्पष्ट कहा गया है कि यदि वह ऐसा करने में असफल रहते हैं तो उनके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी । इसी प्रकार एक व्याख्याता टी विजय गोपाल को भी बधाई संदेश देने के मामले में आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है ।