CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर

DEO के निरीक्षण में स्कूल में चौंकाने वाली बात आई सामने….अब कभी भी हो सकती है ये कारवाई

खबर को शेयर करें

प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध है । लेकिन किसी कारण से कोई एक कर्मचारी कार्यालय में न हो तो समझ में आता है लेकिन यदि सभी कर्मचारी नदारद रहें तो इसे आप क्या कहेंगे लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग में एक स्कूल में DEO के निरीक्षण में ऐसी ही बात निकलकर सामने आई । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी ने जब बरमकेला विकासखंड के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला झनकपुर में आज जब दस्तक दी तो उन्होंने भी ऐसा नहीं सोचा होगा कि शाला में एक भी शिक्षक नहीं मिलेगा लेकिन जब वह स्कूल पहुंचे तो सुबह 10:00 बजे स्कूल तो खुला पाया लेकिन उस समय स्कूल में प्रधान पाठक या कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था और छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर में घूम रहे थे इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक और सभी कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है । अब प्रधान पाठक और सभी कर्मचारियों को जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना जवाब लिखित में प्रस्तुत करना होगा और जवाब संतुष्टिजनक न होने पर अधिकारी और कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिर सकती है । देखे पत्र

Related Articles

Back to top button