CHHATTISGARH
प्राचार्य की अनुपस्थिति में ये होंगे स्कूल के प्रभारी….शिक्षा विभाग ने की स्थिति स्पष्ट
स्कूल शिक्षा विभाग में इस बात को लेकर हमेशा असमंजस की स्थिति रहती है की प्राचार्य की अनुपस्थिति में स्कूल का प्रभार किसे मिलेगा इसे देखते हुए शिक्षा विभाग बस्तर के जेडी ने अपने संभाग के सभी जिला और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर स्पष्ट किया हैं की जहां 6वी से 12वी तक कक्षाएं संचालित हैं वहां प्राचार्य के पद रिक्तता की स्थिति में द्वितीय श्रेणी राजपत्रित पद एवं समान वेतनमान होने के कारण नियमित लेक्चरर , लेक्चरर ( एल बी ) और प्रधान पाठक मिडिल स्कूल में से वरिष्ठतम को संस्था का प्रभार दिया जाए यानी इन तीनों को समान मानते हुए जो नौकरी में वरिष्ठ होगा उसे प्रभार दिया जाएगा । इसके लिए उन्होंने डीपीआई के 29 जनवरी 2020 के आदेश को अटैच भी किया है।