संकुल समन्वयकों को लेना होगा स्कूल में नियमित क्लास , आदेश की अनदेखी अब पड़ सकती है भारी
प्रदेश के अधिकांश स्कूलों में CAC यानी संकुल समन्वयक अघोषित रूप से अध्यापन व्यवस्था से मुक्त हैं और उनका पूरा समय कार्यालय या स्कूलों के चक्कर काटने में ही गुजर जाता है जबकि राज्य कार्यालय से इसके संबंध में स्पष्ट निर्देश हैं कि CAC का मूल कार्य अध्यापन व्यवस्था संभालना भी है और निरीक्षण तथा डाक व्यवस्था संभालना उनके अतिरिक्त कार्य है । इनके नाम पर अध्यापन व्यवस्था को छोड़ नहीं जा सकता इसके बावजूद अधिकांश जगहों पर यह शिकायतें आम हैं कि CAC पढ़ाई नही करवाते है । इन्हीं सब बातों की शिकायत मिलने पर महासमुंद कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं की सभी संकुल समन्वयक नियमित रूप से पूर्व आदेश अनुसार अपने विद्यालय में अध्यापन व्यवस्था संपन्न करेंगे और उसके पश्चात संकुल का कार्य करेंगे । नियमित अध्यापन कार्य न करने की स्थिति में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे संकुल प्रभारी प्रतिदिन संकुल समन्वयक की उपस्थिति की जानकारी विकासखंड एवं जिला को उपलब्ध कराएंगे यह भी निर्देश दिया गया है । कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी BEO और BRC को आदेश जारी करते हुए कहा है कि यदि निरीक्षण के दौरान सीएसी अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उस दशा में उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । देखे आदेश