शासकीय कर्मचारी द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट वाले मामले में बड़ी कार्रवाई…. महिला कर्मचारी को किया गया बर्खास्त…. लंबे समय से फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर कर रही थी नौकरी
छत्तीसगढ़ शासन के पास फर्जीवाड़े मामले में शिकायतों का अंबार लगा हुआ है और अब विभाग धीरे-धीरे उसे पर कार्रवाई कर रहा है इसी कड़ी में कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग ने कार्रवाई करते हुए सहायक संचालक पद पर कार्यरत कर्मचारी ऋचा दुबे को पद से बर्खास्त कर दिया है । उनके ऊपर फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी करने का आरोप है । दिव्यांग संघ ने इसकी लिखित शिकायत भी की थी और TNA न्यूज़ ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित भी किया था इसके बाद विभाग ने अपनी कार्यवाही करते हुए कल देर शाम उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया है । ऋचा दुबे ने नौकरी हासिल करते समय खुद को श्रवण बाधित बताया था लेकिन जब कमेटी द्वारा उनका परीक्षण किया गया तो पाया गया कि केवल उनके एक कान में छेद है जबकि दूसरे कान से वह पूरी तरीके से सुन सकती हैं चूंकि उनके दाहिने कान की श्रवण शक्ति सामान्य है भारत का राजपत्र के अनुसार दिव्यंगता की श्रेणी में वह नहीं आती और दिव्यंगता हेतु वह पात्र नहीं है । ऐसे ही बहुत से प्रकरण है जिसमें फर्जी जाति प्रमाण पत्र , फर्जी दिव्यंगता प्रमाण पत्र और फर्जी अंकसूची के आधार पर सैकड़ो कर्मचारी कार्यरत है जिसमें से एक पर कार्रवाई हुई है । देखे आदेश