BEO पेंड्रा पर महिला अधीक्षिकाओं द्वारा लगाया गया आरोप जांच में पाया गया झूठा… महिला शिक्षिका निकली पूरे मामले की मास्टरमाइंड… कलेक्टर ने की अब यह कार्रवाई
किसी अधिकारी पर कोई आरोप लगे तो जरूरी नहीं कि वह मामला सही ही हो यह पेंड्रा की घटना से प्रमाणित होता है जहां पेंड्रा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर वहां की महिला शिक्षिकाओं के साथ दुर्व्यवहार और प्रताड़ना का गंभीर आरोप लिखित रूप में लगा और उसके बाद मीडिया के जरिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी का चरित्र हनन होने लगा लेकिन जब कलेक्टर ने इस पूरे मामले की जांच कराई तो पूरा मामला ही झूठा निकला । दरअसल राज्य कार्यालय से अटैचमेंट समाप्त करने का निर्देश जारी हुआ है और सभी जिलों में इस पर कार्रवाई भी की जा रही है ऐसा ही कुछ विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पेंड्रा से भी किया जा रहा था इधर इसी बीच इससे व्यथित सहायक शिक्षक श्रीमती ललिता सिंह पुलस्त जो की प्रभारी कन्या छात्रावास अधीक्षक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लाटा विकासखंड पेंड्रा में कार्यरत थी ने शिकायत पत्र तैयार कर उसमें अन्य महिला अधीक्षकों का हस्ताक्षर करवाकर बीईओ के विरुद्ध एक माहौल खड़ा कर दिया था । मामले की शिकायत की जब कलेक्टर ने जांच करवाई तो पता चला की पूरा मामला ही झूठ है और श्रीमती ललिता सिंह पुलिस इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड है जिन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए उनके चरित्र हनन की कोशिश की । मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से श्रीमती ललिता सिंह को उनके मूल संस्था शासकीय प्राथमिक शाला दर्रापारा देवरीखुर्द विकासखंड पेंड्रा हेतु कार्यमुक्त कर दिया है । पढ़े आदेश