CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर
फिर जारी हुआ शिक्षकों के अटैचमेंट का आदेश.. एकल शिक्षकीय स्कूलों को मिलें शिक्षक
राज्य कार्यालय के निर्देश के बाद शिक्षक विहीन और एकल शिक्षकीय स्कूलों में अन्य स्कूलों के शिक्षकों को अटैच किया जा रहा है ताकि उन स्कूलों में भी समुचित पढ़ाई हो सके । इसी के तहत जिला जीपीएम में जिला शिक्षा अधिकारी ने 40 सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला में और 4 शिक्षकों को मिडिल स्कूल में अध्यापन कार्य के लिए अटैच किया है । देखे आदेश