CHHATTISGARH

सहायक शिक्षकों को हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान का जारी हुआ निर्देश….. इन शर्तों के आधार पर होगा वेतन भुगतान

खबर को शेयर करें

प्रदेश में सहायक शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले 10 अगस्त 2023 से 21 अगस्त 2023 तक हड़ताल किया था और बाद में वह हड़ताल से वापस आ गए थे इसके बाद राज्य कार्यालय से इस संबंध में कोई पत्र जारी नहीं हुआ था इससे कई जगहों पर सहायक शिक्षकों का अवधि का वेतन भुगतान रोक दिया गया वहीं कई जगह पर वेतन भुगतान किया गया तो अन्य संगठनों ने इसे लेकर लिखित शिकायत की थी इसके बाद संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने आज निर्देश जारी करके उक्त अवधि का वेतन भुगतान करने का निर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया है निर्देश में यह भी कहा गया है की शासन स्तर से हड़ताल अवधि के वेतन कटौती के आदेश / निर्देश प्राप्त होने पर उसके शत प्रतिशत पालन करने की सहमति के आधार पर वेतन आरंभ किया जाए । इसका मतलब यह है कि शासन स्तर पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है और संचालक में वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए फिलहाल भुगतान करने के निर्देश दिए हैं और बाद में शासन से जैसा निर्देश आएगा उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा जिसे सहायक शिक्षकों को भी मंजूर करना होगा । इस निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारियों ने भी सभी प्राचार्य और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को सहायक शिक्षकों के वेतन भुगतान के संबंध में निर्देशित कर दिया है ।

Related Articles

Back to top button