CHHATTISGARH

मुख्यमंत्री निवास में आज होगी कैबिनेट बैठक , शाम 6 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक हुई तय, क्या सहायक शिक्षकों के लिए होने वाला है कोई निर्णय!

खबर को शेयर करें

मुख्यमंत्री निवास में आज शाम 6 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य मंत्रियों की कैबिनेट बैठक होनी प्रस्तावित है । यह बैठक शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी । इस बैठक को लेकर सबसे अधिक उम्मीद प्रदेश के उन तमाम सहायक शिक्षकों को है जिन्होंने विगत 5 वर्षों में शिद्दत से वेतन विसंगति की लड़ाई लड़ी है और कल जब उनके प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से मुलाकात की तो मनीष मिश्रा के हवाले से यह खबर बाहर निकाल कर आई की एक बार फिर रिलैक्सेशन का लाभ सहायक शिक्षकों को देते हुए उन्हें पदोन्नति किया जाएगा और इसके लिए वन टाइम रिलैक्सेशन पद्धति का प्रस्ताव विभाग द्वारा तैयार किया गया है यह भी कहा गया कि एक-दो दिनों के भीतर कैबिनेट की बैठक करके इस पर मोहर लगा दी जाएगी . इसलिए आज की बैठक पर पूरे प्रदेश के सहायक शिक्षकों की निगाहें लगे रहेगी

Related Articles

Back to top button