CHHATTISGARH

BIG BREAKING :- डेढ़ साल बाद निरस्त हुई शिक्षकों की पदोन्नति… महिला शिक्षकों को भेजा गया उनके पूर्व पद पर… स्थानांतरण से वरिष्ठता प्रभावित होने का है मामला

खबर को शेयर करें

जेडी दुर्ग ने दो महिला शिक्षकों के पदोन्नति को समाप्त करने और उन्हें पूर्व पद पर भेजने का आदेश जारी किया है और इसके पीछे की मूल वजह महिला शिक्षिकाओं का स्थानांतरण है दरअसल पंचायत विभाग के नियमों के तहत इन महिला शिक्षिकाओं का स्थानांतरण के बाद वरिष्ठता प्रभावित होना था किंतु पदोन्नति में ऐसा नहीं किया गया था बाद में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा इस मामले की शिकायत की गई इसके बाद जांच में यह पाया गया था कि दोनों ही महिला शिक्षिकाओं हेमलता शर्मा और दुर्गा ठाकुर के द्वारा स्थानांतरण का लाभ लिया गया था और नियमानुसार उनका वरिष्ठता कम नीचे होना था जैसा कि नहीं किया गया बाद में इस मामले की जब जांच की गई तो मामला प्रकाश में आया । दोनों ही महिला शिक्षिकाओं को जनवरी 2022 में पदोन्नति दी गई थी और अब डेढ़ साल से भी अधिक समय के बाद पदोन्नति नियम विरुद्ध पाए जाने पदोन्नति निरस्त कर दिया गया है। देखें आदेश

Related Articles

Back to top button