सरकार के पास अपने वादे पूरे करने के लिए गिने-चुने दिन….6 अक्टूबर के बाद किसी भी दिन लग जाएगी आचार संहिता
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के पर्यवेक्षकों को 6 अक्टूबर को बुलाया गया है . इस बैठक के बाद किसी भी दिन विधानसभा चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान.
चुनाव आयोग अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है तो मध्य प्रदेश में बीजेपी काबिज है. सबसे ज्यादा नज़र इन तीन राज्यों में चुनावों पर ही है.
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सियासी दलों ने पूरे दमखम के साथ अपने-अपने चुनावी अभियान को धार देने के साथ-साथ उम्मीदवारों की घोषणाएं भी शुरू कर दी हैं. जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है, लोग आचार संहिता और चुनाव की घोषणा को लेकर कयास लगाने लगे हैं. ऐसे में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान देखें तो साफ जाहिर होता है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक पांचों राज्यों के चुनावों की घोषणा हो सकती है.