यह कैसी न्याय व्यवस्था…. दिव्यांगों ने निकाली सड़क पर आक्रोश रैली तो देखने वालों की भर गई आंखें…. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी शासन नहीं कर रही फर्जी दिव्यांगों पर कोई कारवाई ….. राज्य कार्यालय से आया आदेश भी हो गया फाइलों में दफन !
प्रदेश में हजारों की संख्या में दिव्यांग शासकीय कर्मचारी कार्यरत है और शासकीय सेवा में दिव्यांगों को आरक्षण भी प्राप्त होता है लेकिन विडंबना देखिए जिन्हें भगवान ने वास्तव में दिव्यांग बनाया है वह अपने हक के लिए चिलचिलाती धूप में सड़क पर घिसटने को मजबूर है और उनकी जगह वह लोग पहुंच गए हैं जिन्हें भगवान ने तो सामान्य बनाया है पर चंद पैसों के लोभियों ने उनके हाथों में दिव्यंगता प्रमाण पत्र की ऐसी फर्जी कॉपी थमा दी है की शासन उन्हें ही असली दिव्यांग मानता है दरअसल इसकी प्रमुख वजह यह भी है की अपनी नौकरी बचाने के लिए अधिकारियों की जेब वही गर्म कर सकता है असली दिव्यांग नहीं । यही वजह है कि सामान्य प्रशासन विभाग से आए पत्र के बावजूद अलग-अलग कार्यालयों ने अपने यहां पदस्थ कर्मचारियों की जिला और राज्य मेडिकल बोर्ड से जांच करना भी उचित नहीं समझा और जहां जांच हुई और फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र साबित हुआ उन पर भी कार्यालय मेहरबान है और किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है इन्हीं सब के विरोध में कल बिलासपुर में छत्तीसगढ़ दिव्यंग सेवा संघ के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में दिव्यांगों ने सड़क पर रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हालांकि कलेक्टर से उनकी मुलाकात नहीं हुई लेकिन उन्होंने मातहत अधिकारियों को अपना ज्ञापन सौंपा और आगे की भी लड़ाई की बात कही । आज उनका प्रदर्शन राजधानी रायपुर में होने वाला है । देखे वीडियो