CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर

पुस्तकों को कबाड़ी को बेचने वाले व्याख्याता हुए निलंबित….. प्रभारी प्राचार्य के तौर पर स्वामी आत्मानंद स्कूल में थे पदस्थ… शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर भी कर चुके हैं काम

खबर को शेयर करें

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के तौर पर कार्य करते हुए पाठ्य पुस्तकों को कबाड़ी को बेचने वाले व्याख्याता को संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने निलंबित कर दिया है । व्याख्याता (एल बी ) के मूल पद पर पदस्थ प्रभारी प्राचार्य कमलेश्वर सिंह के ऊपर विद्यालय को भेजी गई की किताबों को कबाड़ी को बेचने और शाला के छात्राओं से नियम विरुद्ध शुल्क वसूली की शिकायतें हुई थी जिसकी प्रारंभिक जांच में शिकायतें सही पाई गई है इसके बाद संचालक ने कार्रवाई करते हुए कमलेश्वर सिंह को निलंबित कर दिया है और निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय खैरागढ़ छुईखदान गंडई रखा गया है । कमलेश्वर सिंह पूर्व में छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं ।

Related Articles

Back to top button