संकल्प शिविर से कार्यकर्ताओं को चार्ज और बागियों को चेतावनी दे गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।
प्रदेश में कांग्रेस द्वारा संभागों में संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर में अपने विधान सभा से टिकिट के दावेदार लाव लश्कर के साथ पहुंच रहे हैं।चाहत यह है कि इस लाव लश्कर के सहारे विधायक का टिकिट मिल जाए। हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनीति के एक मंझे हुए और जमीन से जुड़े हुए खिलाड़ी हैं और एक- एक विधानसभा के एक – एक दावेदार की जन्म कुंडली उनके पास है ऐसे में यह बात तो तय है की यह लाव लश्कर उन्हें प्रभावित नही कर सकती।
एक -एक विधान सभा से कई – कई उम्मीदवार टिकिट के लिए दावा कर चुके हैं लेकिन टिकिट किसी एक को ही मिलेगा ऐसे में बगावत या भीतरघात की संभावना बढ़ जाती है। पहले भी भीतरघात से कांग्रेस को कई विधानसभा में हार का सामना करना पड़ा है फिर से इस तरह की किसी आशंका को भांपते हुए मुख्यमंत्री ने संकल्प शिविर में जहां एक तरफ कार्यकर्ताओं को चार्ज करने का काम किया है तो दूसरी ओर टिकिट के दावेदारों को नसीहत भी दिया कि दावेदारी अच्छी बात है किंतु टिकिट किसी एक को मिलेगा तो बाकी सबको मिलकर पार्टी द्वारा घोषित प्रत्यासी को जिताने के लिए काम करना है भीतरघात या बगावत बर्दास्त नही की जाएगी।
टिकिट के दावेदारों को भी पता है कि इस बार बगावत या भीतरघात उन पर भारी पड़ सकता है मुख्यमंत्री थोड़े अलग मिजाज के हैं 2018 चुनाव के पहले जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं उनके लिए पुनः कांग्रेस प्रवेश बेहद मुश्किल हो गया था कुछ तो आज भी वापसी नही कर पाए हैं।तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष थे आज मुख्यमंत्री भी हैं और काफी लोकप्रिय चेहरा भी ऐसे में उनकी नाराजगी कोई मोल लेना शायद नही चाहेगा।