CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर

एनसीईआरटी के पूर्व निदेशक और पद्मश्री प्रोफेसर कृष्ण कुमार ने कहा – शिक्षकों पर न बनाएं दबाव, छोड़ दे स्वतंत्र तो आएंगे बेहतर…. अगर अच्छे परिणाम चाहिए तो शिक्षकों को न बनाएं कर्मचारी, रहने दें केवल शिक्षक ।

खबर को शेयर करें

एनसीईआरटी के पूर्व निदेशक पद्म श्री कृष्ण कुमार ने पीयू में आयोजित कार्यशाला में अपनी बात रखते हुए कहा कि शिक्षक मां की भूमिका में होते हैं लेकिन अब उनसे वह तमाम कार्य कराए जाते हैं जिससे शिक्षकों की भूमिका कर्मचारी जैसी हो गई है ऐसी स्थिति में शिक्षक अपना बेहतर नहीं दे पाते हैं । यदि शिक्षकों से बेहतर रिजल्ट चाहिए तो उन्हें शिक्षक ही रहने दें, उन्हें कर्मचारी बनाने की कोशिश न की जाए ।

इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों के रोल मॉडल होते हैं इसलिए उन पर किसी प्रकार का दबाव न बनाया जाए और उन्हें स्वतंत्र छोड़ दिया जाए उसके बाद बेहतर परिणाम आना तय है । उन्होंने आगे कहा कि इसकी शुरुआत शिक्षक बनने से पहले यानी प्रशिक्षण काल से ही होनी चाहिए जब b.ed शुरू होता है तभी से इसकी पहल होनी चाहिए

Related Articles

Back to top button